WWE पिछले कई दशकों से रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर है और यही वजह है कि दुनिया भर के रेसलर्स इस कंपनी का हिस्सा बनना चाहते हैं। हालांकि, AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही WWE के लिए कम्पटीशन काफी बढ़ चुका है और AEW, NXT को रेटिंग्स के मामले में पछाड़ती हुई आई है। यही नहीं, AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही कई WWE सुपरस्टार्स कंपनी छोड़कर AEW का हिस्सा बन चुके हैं।इस वजह से AEW के रोस्टर को काफी मजबूती मिली है, वहीं, कुछ ही समय पहले सीएम पंक ने AEW में डेब्यू करते हुए इस रेसलिंग कंपनी को लाइमलाइट में लाने का काम किया था। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि WWE ने कंपनी छोड़ने वाले कुछ सुपरस्टार्स को रोकने की कोशिश नहीं की हो लेकिन वो उन्हें कंपनी छोड़ने से नहीं रोक पाई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE कंपनी छोड़ने से नहीं रोक पाई।4- पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ उर्फ जॉन मोक्सलीडीन एम्ब्रोज़ ने अप्रैल 2019 में WWE छोड़ने का फैसला किया था और वह WWE टेलीविजन पर आखिरी बार WrestleMania के बाद हुए Raw में नजर आए थे। आपको बता दें, डीन एम्ब्रोज़ ने कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। हालांकि, एम्ब्रोज़ को कंपनी में रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन उन्होंने WWE में अपने पोजिशन से खुश नहीं होने की वजह से कंपनी छोड़ने का मन बना लिया था।Tony Khan on Jon Moxley"A pandemic World Champion that drew.I believe in him as a top star.It meant the world to me that he put his faith in AEW, he is a huge part of our plan going forward"- Wrestling Observer Radio pic.twitter.com/iqE06VyTBI— The Macho Beard (@Machobeard4life) August 28, 2021WWE छोड़ने के बाद डीन ने जॉन मोक्सली के रूप में काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने 25 मई 2019 को AEW में डेब्यू करते हुए सभी को हैरान कर दिया था और डेब्यू के बाद उन्होंने क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने रेफरी को भी डीडीटी देकर धराशाई कर दिया था। बता दें, AEW जॉइन करने के बाद मोक्सली इस कंपनी में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं।