WWE सुपरस्टार ओमोस (Omos) हाल ही में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) से अलग हो गए थे। बता दें, ओमोस का मेन रोस्टर डेब्यू स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में हुआ था और डेब्यू के बाद से ही वो स्टाइल्स की टीम का हिस्सा थे। इन दोनों के अलग होने के बाद पिछले हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होना था लेकिन यह मैच नहीं हो पाया था। आखिरकार, यह मैच इस हफ्ते Raw में देखने को मिला।
इस मैच में ओमोस, स्टाइल्स को पूरी तरह डोमिनेट करके मैच जीतने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड अब समाप्त हो चुका है। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में ओमोस को Raw में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ ओमोस का मैच शानदार साबित हो सकता है।
4- WWE सुपरस्टार टी-बार के खिलाफ ओमोस का मैच काफी शानदार साबित हो सकता है
टी-बार एक टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर हैं, हालांकि, WWE Raw में उनका ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। टी-बार ने जरूर Raw में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ बेहतरीन मैच देकर खुद को साबित किया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें Raw में पुश नहीं दिया गया। देखा जाए तो टी-बार, ओमोस के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
अगर 6 फीट 7 इंच लंबे टी-बार का ओमोस के खिलाफ मैच होता है तो इस मैच के दौरान टी-बार, ओमोस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हालांकि, इस मैच में WWE सुपरस्टार टी-बार द्वारा ओमोस को हराने की संभावना काफी कम होगी लेकिन वो ओमोस के साथ मिलकर अच्छा मैच दे सकते हैं। इससे ओमोस को काफी फायदा होगा और वो टी-बार को हराते हुए WWE Raw में अपना दबदबा जारी रख सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार ओटिस
भले ही, WWE सुपरस्टार ओटिस केवल 5 फीट 10 इंच लंबे हैं लेकिन वो काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि अगर उनका ओमोस के खिलाफ मैच होता है तो मैच में वो ओमोस को काफी टक्कर दे सकते हैं। देखा जाए तो ओटिस भारी-भरकम सुपरस्टार हैं इसलिए ओमोस के लिए ओटिस को हवा में उठाकर अपने मूव्स का इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होगा।
वहीं, ओटिस मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके ओमोस पर दबदबा बनाने की कोशिश कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब इन दो ताकतवर सुपरस्टार्स के बीच Raw में मैच कराने का फैसला करती है।
2- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज
WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज भी ओमोस की तरह कंपनी में मौजूद जायंट सुपरस्टार हैं। वर्तमान समय में ये दोनों ही सुपरस्टार्स Raw का हिस्सा हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का फैसला करती है।
हालांकि, अजीज को ओमोस की तरह पुश नहीं दिया गया है लेकिन वो भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। इसलिए अगर ओमोस का कमांडर अजीज के खिलाफ मैच होता है तो उनके लिए कमांडर अजीज पर दबदबा बना पाना इतना भी आसान नहीं होगा। फैंस को भी इन दो जायंट सुपरस्टार्स का रिंग में एक-दूसरे का सामना करते हुए देखने में काफी मजा आएगा।
1- WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट
WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट वर्तमान समय में Raw के डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक हैं और लंबे समय से उनकी पिन ना होने की स्ट्रीक जारी है। ओमोस को भी अभी तक कोई भी सुपरस्टार पिन नहीं कर पाया है इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होते हुए देखना काफी मजेदार होगा। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होता है तो इन दोनों में से किसी एक सुपरस्टार की पिन ना होने की स्ट्रीक टूट सकती है।
देखा जाए तो ओमोस ने अभी तक जितने भी सुपरस्टार्स का सामना किया है, उनसे प्रीस्ट काफी अलग हैं। अगर प्रीस्ट को गुस्सा दिलाया जाता है तो वो अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल कर देते हैं। यही कारण है कि मैच में ओमोस, प्रीस्ट को गुस्सा दिलाते हैं तो प्रीस्ट उनके लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।