WWE में आने से पहले रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) एक एमेच्योर रेसलर हुआ करते थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मरीन (आर्मी ऑफिसर) भी बने, लेकिन खराब बर्ताव के कारण उन्हें मिलिट्री से निकाल दिया गया था। साल 2001 में उन्होंने WWE के साथ डील साइन की और कुछ समय तक डेवलपमेंटल ब्रांड में परफॉर्म किया।ऑर्टन अपने करियर में 14 बार के WWE चैंपियन रहे हैं और सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में ट्रिपल एच की बराबरी कर चुके हैं। इसके अलावा कई अन्य चैंपियनशिप्स जीत चुके हैं, Money in the Bank और 2 बार Royal Rumble मैचों के विजेता भी रहे हैं।अपने करियर में द वाइपर कई दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान कई सुपरस्टार्स को कई अलग-अलग मौकों पर हराया है। इसलिए इस आर्टिकल में जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रैंडी ऑर्टन अपने करियर में सिंगल्स मैचों में 5 या उससे ज्यादा बार हरा चुके हैं।WWE दिग्गज ट्रिपल एचPawanArjun Kalyan@SatyaNa01088419Randy Orton Vs Triple h super showdown11:50 AM · Jun 9, 20191Randy Orton Vs Triple h super showdown https://t.co/xsMST0uV3Hरैंडी ऑर्टन ने साल 2002 में WWE के मेन रोस्टर में कदम रखा था और कुछ समय बाद ही उन्हें Evolution (ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन) नाम के फैक्शन का हिस्सा बनाया गया। इसी फैक्शन के जरिए ऑर्टन को अच्छी पहचान मिलनी शुरू हुई थी और आगे चलकर उन्होंने इस ग्रुप से अलग होने का फैसला लिया।इसी वजह से ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन कई बार सिंगल्स मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। उनकी ट्रिपल एच के खिलाफ किसी सिंगल्स मैच में पहली जीत साल 2005 में जनवरी के एक Raw एपिसोड में आई। इसके अलावा Raw के कई एपिसोड्स में द वाइपर को ट्रिपल एच के खिलाफ जीत मिली।Venice Athens Alvarez Bendorio@VBendorioRandy Orton as WWE Championship in 2007!! ❤️🏆Orton Defeated Triple H at No Mercy to win the WWE Title Match!!What A Win, What A Victory, What A New Champion and That is Awesome!! A Classic Last Man Standing Match at No Mercy 2007!!10:56 AM · Oct 9, 20211Randy Orton as WWE Championship in 2007!! ❤️🏆Orton Defeated Triple H at No Mercy to win the WWE Title Match!!What A Win, What A Victory, What A New Champion and That is Awesome!! A Classic Last Man Standing Match at No Mercy 2007!! https://t.co/oP2eZzpXgcमगर दोनों का सबसे यादगार वन-ऑन-वन मैच No Mercy 2007 में आया। मेन इवेंट में हुए लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखा गया और अंत में द गेम को हराकर ऑर्टन नए WWE चैंपियन बने थे।