WWE के लिए पिछले करीब 2 साल बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं। साल 2020 में COVID-19 नाम की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ था, जिसके चलते विश्व भर में लॉकडाउन लगाया गया। इस लॉकडाउन के कारण पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा।इसी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड WWE का नाम भी शामिल है। कंपनी ने अपने बजट में भारी कटौती की, जिसकी वजह से अभी तक 70 से भी अधिक रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ किया जा चुका है। यह रिलीज़ का सिलसिला अभी भी चल रहा है।WWE में रेसलर्स का आना जाना लगा रहा है और पहले की तुलना में अब इस इंडस्ट्री में रेसलर्स के पास ज्यादा विकल्प खुले हुए हैं। इसलिए विंस मैकमैहन के प्रोमोशन से रिलीज़ होने के बाद कुछ सुपरस्टार्स दूसरे प्रोमोशंस में मैच भी लड़ चुके हैं। आइए जानते हैं WWE से 2021 में रिलीज़ हुए 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो दूसरी कंपनी में फाइट कर चुके हैं।WWE के पूर्व सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैकWrestling Observer@WONF4WMalakai Black/Aleister Black debuts on AEW Dynamite Road Rager dlvr.it/S3H94B7:06 AM · Jul 8, 202133829Malakai Black/Aleister Black debuts on AEW Dynamite Road Rager dlvr.it/S3H94B https://t.co/AtEqTUoZTXएलिस्टर ब्लैक पिछले करीब 2 दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और 2016 में WWE को जॉइन किया था। इस दौरान NXT चैंपियन बने और 2019 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया, जहां उन्हें NXT की तुलना में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई। आखिरकार उन्हें इसी साल जून के महीने में कंपनी ने रिलीज़ करने का फैसला लिया।Malakai Black@malakaiblxckStep forward, those who will serve.shopaew.com/malakai-black-…10:05 AM · Sep 4, 20213147289Step forward, those who will serve.shopaew.com/malakai-black-… https://t.co/0cPtawPT7Jउसके कुछ ही महीने बाद उन्होंने अपना AEW डेब्यू किया, जहां उन्हें मालाकाई ब्लैक नाम से जाना जाता है। वहीं उन्होंने टोनी खान के प्रोमोशन में अपना पहला मैच अगस्त महीने के एक Dynamite एपिसोड में कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ा, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। इसके अलावा उन्होंने नवंबर में हुए Wrestlecade इवेंट में भी भाग लिया था।