WWE ने साल 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया था, जो मौजूदा समय में कंपनी के टॉप टाइटल्स में से एक है। समरस्लैम (SummerSlam) 2016 में फिन बैलर (Finn Balor) इस टाइटल को जीतने वाले इतिहास के सबसे पहले सुपरस्टार बने, लेकिन चोट के कारण उन्हें अगले ही दिन चैंपियनशिप बेल्ट को छोड़ना पड़ा।आगे चलकर रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने इस टाइटल को अपने नाम किया। वहीं अभी तक यूनिवर्सल टाइटल को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले सुपरस्टार लैसनर हैं, जिन्होंने 3 बार इस बेल्ट को अपने नाम करने में सफलता पाई।मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं, जो 2 बार इस बेल्ट को जीत चुके हैं। उनके इस बेल्ट के साथ चैंपियनशिप सफर को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनके साथ WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच नहीं हुआ है।#)WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसHoreyah Ahmed@Horeya_Ahmed_88These guys are the best .@WWERomanReigns @WWERollins .Acknowledged. 😎10:29 AM · Dec 14, 202136532These guys are the best .@WWERomanReigns @WWERollins .Acknowledged. 😎 https://t.co/SozlmHGpx4सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने द शील्ड के मेंबर्स के रूप में एकसाथ अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। यहां वो एक-दूसरे के पार्टनर और कई मौकों पर एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में भी नजर आए हैं। दोनों कई सालों से साथ काम कर रहे हैं, इसलिए यह बहुत चौंकाने वाला विषय है कि रेंस के चैंपियन रहते रॉलिंस उनसे कभी नहीं भिड़े हैं।आपको याद दिला दें कि रेंस SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। रेंस उस समय करीब 2 महीनों तक चैंपियन रहे। रॉलिंस और रेंस उस समय Raw रोस्टर का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन चैंपियनशिप मैच में उनकी भिड़ंत नहीं हो पाई।Lisa@reignslightGoodnight everyone. Enjoy the rest of your day and stay safe. #RomanReigns #SethRollins4:59 AM · Dec 20, 2021385Goodnight everyone. Enjoy the rest of your day and stay safe. #RomanReigns #SethRollins https://t.co/4T4wUUqfPZरेंस ने यूनिवर्सल बेल्ट को दूसरी बार Payback 2020 में जीता और उस साल Draft में रॉलिंस और रेंस को SmackDown में रखा गया। हालांकि रॉलिंस अब रेड ब्रांड में जा चुके हैं, लेकिन रेंस पिछले एक साल से चैंपियन बने हुए हैं। इसके बावजूद उनका अपने पूर्व टीम मेंबर से मैच ना होना काफी चौंकाने वाली बात रही।