WWE के 4 सुपरस्टार्स जिनके साथ रोमन रेंस का मुकाबला बतौर यूनिवर्सल चैंपियन अभी तक नहीं हुआ है

WWE सुपरस्टार्स जिनसे बतौर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच नहीं हुआ
WWE सुपरस्टार्स जिनसे बतौर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच नहीं हुआ

WWE ने साल 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया था, जो मौजूदा समय में कंपनी के टॉप टाइटल्स में से एक है। समरस्लैम (SummerSlam) 2016 में फिन बैलर (Finn Balor) इस टाइटल को जीतने वाले इतिहास के सबसे पहले सुपरस्टार बने, लेकिन चोट के कारण उन्हें अगले ही दिन चैंपियनशिप बेल्ट को छोड़ना पड़ा।

आगे चलकर रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने इस टाइटल को अपने नाम किया। वहीं अभी तक यूनिवर्सल टाइटल को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले सुपरस्टार लैसनर हैं, जिन्होंने 3 बार इस बेल्ट को अपने नाम करने में सफलता पाई।

मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं, जो 2 बार इस बेल्ट को जीत चुके हैं। उनके इस बेल्ट के साथ चैंपियनशिप सफर को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनके साथ WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच नहीं हुआ है।

#)WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने द शील्ड के मेंबर्स के रूप में एकसाथ अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। यहां वो एक-दूसरे के पार्टनर और कई मौकों पर एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में भी नजर आए हैं। दोनों कई सालों से साथ काम कर रहे हैं, इसलिए यह बहुत चौंकाने वाला विषय है कि रेंस के चैंपियन रहते रॉलिंस उनसे कभी नहीं भिड़े हैं।

आपको याद दिला दें कि रेंस SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। रेंस उस समय करीब 2 महीनों तक चैंपियन रहे। रॉलिंस और रेंस उस समय Raw रोस्टर का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन चैंपियनशिप मैच में उनकी भिड़ंत नहीं हो पाई।

रेंस ने यूनिवर्सल बेल्ट को दूसरी बार Payback 2020 में जीता और उस साल Draft में रॉलिंस और रेंस को SmackDown में रखा गया। हालांकि रॉलिंस अब रेड ब्रांड में जा चुके हैं, लेकिन रेंस पिछले एक साल से चैंपियन बने हुए हैं। इसके बावजूद उनका अपने पूर्व टीम मेंबर से मैच ना होना काफी चौंकाने वाली बात रही।

#)हैप्पी कॉर्बिन

साल 2019 के अंतिम और 2020 के शुरुआती समय में रोमन रेंस और हैप्पी कॉर्बिन की फ्यूड फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। दोनों के बीच कई यादगार मैच हुए, लेकिन उस समय रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं थे। रेंस अब पिछले करीब डेढ़ साल से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और उनके साथ कॉर्बिन भी काफी समय से SmackDown रोस्टर का हिस्सा रहे हैं। रेंस अभी तक अधिकतर मौजूदा सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड कर चुके हैं, लेकिन कॉर्बिन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका यूनिवर्सल चैंपियन रेंस से सामना ही नहीं हुआ है।

#)शेमस

शेमस मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं और पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में काम कर रहे हैं। साल 2015-2016 के समय में WWE चैंपियन रहते रेंस ने द केल्टिक वॉरियर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था, लेकिन यूनिवर्सल चैंपियन रहते ट्राइबल चीफ का सामना कभी शेमस से नहीं हुआ है। ऐसा शायद इसलिए भी नहीं हो पाया क्योंकि 2016 के बाद शेमस ने WWE में अधिकांश समय एक टैग टीम सुपरस्टार के रूप में काम किया है।

#)डॉल्फ जिगलर

डॉल्फ जिगलर चाहे अभी Raw रोस्टर का हिस्सा हैं, लेकिन पिछले एक साल से वो ब्लू ब्रांड में परफॉर्म कर रहे थे। जिगलर खुद 2 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और रेंस अभी तक कई पूर्व चैंपियंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। इसलिए जिगलर का WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से मैच ना होना काफी चौंकाने वाली बात है। वहीं जब 2018 में रेंस पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने, उस समय जिगलर भी रेंस की तरह रेड ब्रांड का हिस्सा रहे, लेकिन उस समय भी उनकी भिड़ंत नहीं हो पाई थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now