WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराने में नाकाम रहे थे और अभी भी SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का दबदबा बरकरार है। यही नहीं, ब्रॉक लैसनर को सस्पेंड किये जाने की वजह से ट्राइबल चीफ को कुछ समय के लिए उनसे छुटकारा मिल चुका है। इस बात की संभावना है कि ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) SmackDown में रोमन के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच कब फ्यूड शुरू होने वाला है। ड्रू मैकइंटायर के अलावा भी ब्लू ब्रांड में कई सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ रोमन का जरूर मैच होना चाहिए। अगर ये मैच होते हैं तो इन मैचों में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने वाले सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ रोमन रेंस का SmackDown में मैच जरूर होना चाहिए।
4- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का जेवियर वुड्स से जरूर मैच होना चाहिए
WWE Crown Jewel में जेवियर वुड्स, फिन बैलर को हराकर King of the Ring बने थे। इसके बाद पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान वुड्स, कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज को हराने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि इस वजह से द उसोज और न्यू डे (जेवियर वुड्स & कोफी किंग्सटन) के बीच फ्यूड की शुरूआत हो सकती है।
बता दें, रोमन रेंस, द उसोज के पिछले प्रतिद्वंदी स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मॉन्टेज फोर्ड के साथ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था। यही कारण है कि रोमन का न्यू डे के जेवियर वुड्स के साथ जरूर मैच होना चाहिए। जेवियर वुड्स किंग ऑफ द रिंग होने की वजह से भी रोमन के खिलाफ मैच लड़ना डिजर्व करते हैं।
इससे पहले जेवियर वुड्स WWE Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ कई मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे और इन मैचों के दौरान वुड्स ने लैश्ले को काफी टक्कर दी थी और एक मैच में वुड्स, लैश्ले को हराने में कामयाब भी रहे थे। यही कारण है कि अगर वुड्स का रोमन के खिलाफ मैच होता है तो यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है और रोमन के खिलाफ मैच लड़ने से वुड्स को काफी फायदा होगा।
3- WWE सुपरस्टार शेमस
शेमस और रोमन रेंस के बीच WWE में कुछ साल पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फ्यूड देखने को मिला था और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। चूंकि, शेमस हाल ही में SmackDown का हिस्सा बने हैं इसलिए उनका रोमन के खिलाफ एक बार फिर मैच जरूर होना चाहिए।
रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने से शेमस को काफी फायदा हो सकता है और इस मैच के जरिए शेमस के पास फेस टर्न लेने का भी मौका होगा। यह देखना रोचक होगा कि WWE SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कब कराने का फैसला करती है।
2- WWE सुपरस्टार जिंदर महल
जिंदर महल एक ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जिन्हें वापसी के बाद से ही कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है और हाल ही में हुए ड्राफ्ट में उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। देखा जाए तो इस वक्त महल को मोमेंटम की जरूरत है और रोमन के खिलाफ मैच लड़ने से उन्हें काफी मोमेंटम मिल सकता है।
इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले भी कई मैच देखने को मिल चुके हैं लेकिन महल, रोमन को हराने में नाकाम रहे थे। अगर इस बार भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो जिंदर की हार होना तय है लेकिन रोमन के खिलाफ मैच लड़ने से जिंदर को लाइमलाइट में आने का मौका मिलेगा।
1- WWE सुपरस्टार टॉप डोला
इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में Hit Row को SmackDown का हिस्सा बनाया गया है और टॉप डोला भी इसी फैक्शन का हिस्सा हैं। टॉप डोला का SmackDown में डेब्यू मैच देखने को मिल चुका है और इस मैच में टॉप डोला ने अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया था।
चूंकि, टॉप डोला काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं इसलिए उनका यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच जरूर होना चाहिए। अगर यह मैच होता है तो रोमन के लिए टॉप डोला को हराना आसान नहीं होगा। बता दें, टॉप डोला ने हाल ही में रोमन के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी और उनका कहना है कि अगर रोमन के खिलाफ मैच में वो हार भी जाते हैं तो यह उनके लिए जीत से कम नहीं होगी।