1- WWE सुपरस्टार टॉप डोला
Ad
Ad
इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में Hit Row को SmackDown का हिस्सा बनाया गया है और टॉप डोला भी इसी फैक्शन का हिस्सा हैं। टॉप डोला का SmackDown में डेब्यू मैच देखने को मिल चुका है और इस मैच में टॉप डोला ने अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया था।
चूंकि, टॉप डोला काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं इसलिए उनका यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच जरूर होना चाहिए। अगर यह मैच होता है तो रोमन के लिए टॉप डोला को हराना आसान नहीं होगा। बता दें, टॉप डोला ने हाल ही में रोमन के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी और उनका कहना है कि अगर रोमन के खिलाफ मैच में वो हार भी जाते हैं तो यह उनके लिए जीत से कम नहीं होगी।
Edited by Subham Pal