WWE में हर दौर में कोई ना कोई रेसलर कंपनी के मुख्य सुपरस्टार होने की भूमिका निभाता आया है। एक समय पर हल्क होगन (Hulk Hogan) ने WWE को दुनिया में नई पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया था। आगे चलकर द अंडरटेकर (The Undertaker), जॉन सीना (John Cena) और द रॉक (The Rock) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने ये जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाली।मौजूदा समय में कंपनी के फेस सुपरस्टार होने का भार रोमन रेंस के कंधों पर है, जो मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। रेंस के WWE मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत Survivor Series 2012 में हुई और आगे चलकर वो कंपनी के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे।मगर अब वो सबसे बड़े हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गजों को मात दी है, लेकिन रेंस के WWE में कद को देखते हुए ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें ट्राइबल चीफ के खिलाफ जीत बहुत फायदा पहुंचा सकती है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें भविष्य में रोमन रेंस पर जीत जरूर मिलनी चाहिए।WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायरGorilla Position@WWEGPRemember when Roman Reigns and Drew McIntyre sent a stadium to sleep at WrestleMania 35? What a huge difference 18 months and some brilliant creative makes!! Now these two warriors are completely waking up a sleepy PPV. Cannot wait for this. #SurvivorSeries10:10 AM · Nov 21, 202010810Remember when Roman Reigns and Drew McIntyre sent a stadium to sleep at WrestleMania 35? What a huge difference 18 months and some brilliant creative makes!! Now these two warriors are completely waking up a sleepy PPV. Cannot wait for this. #SurvivorSeries https://t.co/Dy5AtPpENKड्रू मैकइंटायर ने साल 2007 में WWE को जॉइन किया था, लेकिन 2014 में रिलीज़ होने तक वो कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सके। उन्होंने 2017 में विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में रिटर्न किया और उसके बाद NXT चैंपियन और 2 बार WWE चैंपियन भी बन चुके हैं।उनकी रोमन रेंस के साथ किसी सिंगल्स मैच में पहली भिड़ंत WrestleMania 35 में हुई। मुकाबला अच्छा रहा, लेकिन अंत में रेंस विजय रहे। उसके बाद भी उनकी दुश्मनी जारी रही और वन-ऑन-वन मैचों में मैकइंटायर के खिलाफ रेंस की जीत का सिलसिला यूं ही चलता रहा।Drew McIntyre@DMcIntyreWWE#WWEGrandRapids4:33 AM · Dec 13, 20211995158#WWEGrandRapids https://t.co/aq5ysnb5G5स्कॉटिश सुपरस्टार की गिनती अब WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में की जाती है। कोई सुपरस्टार तभी अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू पाता है जब उन्हें दिग्गज और टॉप सुपरस्टार्स पर जीत मिले। चूंकि रोमन रेंस WWE के फेस सुपरस्टार हैं और मैकइंटायर को और भी बड़ा बेबीफेस रेसलर बनाने के लिए WWE को उन्हें रेंस के खिलाफ जीत के लिए जरूर बुक करना चाहिए।