WWE वर्तमान समय में Day 1 पीपीवी के लिए तैयारियों में व्यस्त है और बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को होने जा रहा है। इस साल दिंसबर के महीने में WWE की ओर से किसी भी पीपीवी का आयोजन नहीं किया जाने वाला है और इस साल कराया गया आखिरी पीपीवी Survivor Series है। देखा जाए तो यह साल खत्म होने में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं और इस साल WWE में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली है।इस साल ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने लंबे अंतराल के बाद कंपनी में अपनी वापसी की थी और वो वर्तमान समय में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ फ्यूड में हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच Day 1 पीपीवी में देखने को मिलेगा। इसके अलावा साल 2021 में कंपनी में हुए कुछ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स को मौका दिया गया जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला।4- WWE सुपरस्टार सैमी जेन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका मिला View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैमी जेन को पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। बता दें, 26 नवंबर को SmackDown के एपिसोड के दौरान हुए बैटल रॉयल मैच को चालाकी से जीतकर सैमी जेन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी और सैमी का इस मैच में जगह बनाना चौंकाने वाला पल था। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, ब्रॉक लैसनर को गुस्सा दिलाने की वजह से उन्होंने सैमी की मैच से पहले बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस वजह से सैमी मैच के दौरान रोमन रेंस के आगे बिल्कुल भी टिक नहीं पाए थे और रोमन ने उन्हें केवल 18 सेकेंड के अंदर हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। अगर इस मैच से पहले सैमी ने लैसनर को गुस्सा नहीं दिलाया होता तो वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए पूरी तरह फिट होते और बेहतर मैच देखने को मिलता।