तजीरी
तजीरी जापानी रेसलर हैं, जिन्होंने साल 2001 में WWE को जॉइन किया था। दूसरी ओर साल 2002 के अंतिम सत्र में ब्रॉक लैसनर बहुत थोड़े समय के लिए ऐज के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा रहे। उस दौरान अक्टूबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में लैसनर ने तजीरी को अपना टैग टीम पार्टनर बनाकर ऐज और रे मिस्टीरियो की टीम का सामना किया। मैच के दौरान लैसनर और तजीरी के बीच अनबन हुई, जो आगे चलकर उनकी हार का कारण बनी। इसलिए मैच खत्म होने के बाद द बीस्ट ने अपने ही पार्टनर तजीरी की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी।
Edited by Aakanksha