एडी गुरेरो
ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 के मार्च महीने में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। द हार्डी बॉयज़ के खिलाफ अपनी पहली फ्यूड को खत्म करने के बाद उन्हें 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट से पूर्व मजबूत दिखाने की कोशिश की गई और आगे चलकर फाइनल में रॉब वैन डैम को हराकर क्राउन को जीता भी। मगर उससे पहले साल 2002 के जून महीने के एक Raw एपिसोड में उन्होंने एडी गुरेरो के साथ टीम बनाकर वैन डैम और बबा रे डड्ली की टीम का सामना किया था, जिसमें उन्हें जीत भी मिली।
Edited by Aakanksha