जॉन सीना
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर WWE में एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं। दोनों के बीच कई धमाकेदार मुकाबले लड़े जा चुके हैं और कुछ मौकों पर खूनी संघर्ष होते भी देखा गया। इसके बावजूद साल 2003 में उन्होंने टीम बनाकर मैच लड़ा था।
उस समय लैसनर WWE चैंपियन थे और 2003 के अक्टूबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में उन्होंने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर कर्ट एंगल और द अंडरटेकर की टीम का सामना किया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल करने में सफलता पाई।
Edited by Aakanksha