WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हील सुपरस्टार के रूप में वापसी के बाद से ही अपना दबदबा स्थापित किया है। हाल ही में रोमन रेंस को जेवियर वुड्स (Xavier Woods) के खिलाफ मिली DQ के जरिए हार की वजह से उनकी विनिंग स्ट्रीक जरूर टूट गई थी लेकिन बता दें, पिछले साल वापसी के बाद से ही रोमन को कोई भी सुपरस्टार पिन नहीं कर पाया है।यह चीज़ दर्शाती है कि ट्राइबल चीफ को हराना कितना मुश्किल काम है और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), ऐज (Edge) और डीमन फिन बैलर (Finn Balor) जैसे सुपरस्टार्स भी इस साल रोमन को हराने में नाकाम रहे थे। हालांकि, WWE में वर्तमान समय में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें अगर मौका मिले तो वो रोमन को हरा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे मौजूदा सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस को हराने का दम रखते हैं।4- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को हराने का दम रखते हैं वॉल्टर View this post on Instagram Instagram PostNXT सुपरस्टार वॉल्टर को WWE के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। वॉल्टर की डोमिनेंस का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो 870 दिनों तक NXT यूके चैंपियन बने रहे थे। यह चीज़ दर्शाती है कि उन्हें हराना कितना मुश्किल है और वो वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।WWE2420 @wwe2420Walter’s first Chop at NXT UK #WWENXT #nxtuk #Walter #walterchop #walterwwe #WWELive #NXT #WWE1:41 AM · Feb 2, 2019206Walter’s first Chop at NXT UK #WWENXT #nxtuk #Walter #walterchop #walterwwe #WWELive #NXT #WWE https://t.co/6uS4X2yFMwयह कहना गलत नहीं होगा कि वॉल्टर, रोमन को हराने की क्षमता रखते हैं और रोमन के खिलाफ उनका मैच शानदार साबित हो सकता है। बता दें, यूएस से बाहर रहने की वजह से वॉल्टर कभी-कभार ही NXT में दिखाई देते हैं लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की माने तो वॉल्टर जल्द ही पूरी तरह यूएस में बस सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में वॉल्टर का मेन रोस्टर डेब्यू हो सकता है। वॉल्टर अगर अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हैं तो फैंस को रोमन रेंस के खिलाफ उनका ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।