वर्तमान समय में WWE ने अपने शोज में कई बदलाव किये हैं जिसकी वजह से कई सुपरस्टार्स को काफी फायदा हुआ है लेकिन इस वजह से कई सुपरस्टार्स को नुकसान भी हुआ है। इस वक्त Extreme Rules के लिए बिल्ड अप जारी है और धीरे-धीरे इस पीपीवी के लिए मैचों की घोषणा होती जा रही है। अभी तक सामने आए मैच कार्ड को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी काफी शानदार साबित होने जा रहा है और सुपरस्टार्स इस पीपीवी के लिए तैयारियां करने में व्यस्त हैं।कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें शायद ही Extreme Rules में मैच लड़ने का मौका मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन सुपरस्टार्स के लिए WWE के पास शायद कोई भी प्लान मौजूद नहीं है और काफी दुखद है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें इस वक्त काफी खराब बुकिंग मिल रही है।4- WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को इस वक्त Raw में काफी खराब बुकिंग मिल रही है View this post on Instagram A post shared by @royal_ramble_wrasslinWWE Raw में कैरियन क्रॉस के डेब्यू के बाद उनका पहला मैच जैफ हार्डी से हुआ था। इस मैच के लिए एंट्री करते वक्त जैफ हार्डी लंबे समय बाद नो मोर वर्ड्स थीम सांग का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए थे और इस मैच में हार्डी, क्रॉस को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ने में कामयाब रहे थे। इस वजह से ऐसा लग रहा था कि जैफ को आने वाले समय में बड़ा पुश मिलेगा।Jeff Hardy is a 24/7 Title jabroni now. pic.twitter.com/n165SYM17X #WWE #WWERAW— Aaron Rift of NoDQ.com 🌎 (@aaronrift) September 7, 2021हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और वर्तमान समय में जैफ हार्डी को काफी खराब बुकिंग मिल रही है। बता दें, इस हफ्ते Raw में जैफ ने दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ एरीना में आकर रेजी से 24/7 टाइटल हासिल करने की कोशिश की थी।यह कहना गलत नहीं होगा कि जैफ को 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना काफी खराब फैसला था और इस चीज को लेकर फैंस WWE से काफी गुस्सा हैं। वहीं, कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर जैफ की खराब बुकिंग को लेकर आवाज भी उठाई थी।