WWE साल 2022 की शुरुआत होने के बाद से ही Day 1 इवेंट और Raw & SmackDown के एपिसोड्स का सफल आयोजन कर चुकी है। WWE वर्तमान समय में अगले बड़े इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 की तैयारियों में व्यस्त हो चुकी है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इस इवेंट के लिए कुछ बड़े प्लान बना रखे हैं। WWE Royal Rumble में पहले ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का बड़ा मैच बुक किया जा चुका है और जल्द ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान भी हो सकता है।देखा जाए तो साल 2022 शुरू हुए अभी लगभग एक हफ्ता हुआ है लेकिन इतने कम समय में ही कंपनी ने फैंस को कई सरप्राइज दे दिए हैं। इनमें से अधिकतर सरप्राइज के बारे में पहले से फैंस को कोई भी अंदाजा नहीं था। यही कारण है कि Royal Rumble 2022 के लिए फैंस के मन में रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे बड़े सरप्राइज का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में साल 2022 के पहले हफ्ते में देखने को मिल चुके हैं।4- WWE Royal Rumble मैच में कई पूर्व सुपरस्टार्स को शामिल करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के दौरान विमेंस Royal Rumble 2022 मैच के लिए बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया गया। बता दें, इस मैच के लिए कुल 19 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया जा चुका है। WWE ने इस मैच में कई पूर्व सुपरस्टार्स को शामिल करके सभी को हैरान कर दिया है। बता दें, कैली कैली, समर रे, लीटा, मिकी जेम्स, मिशेल मैक्कूल जैसे कई पूर्व सुपरस्टार्स को WWE Royal Rumble मैच में शामिल किया गया है।खासकर, मिकी जेम्स जो कि इस वक्त Impact Wrestling नॉकआउट चैंपियन हैं, उनके इस मैच में शामिल किये जाने की किसी ने कल्पना नहीं की थी। इन दिग्गज सुपरस्टार्स को एक बार फिर WWE रिंग में परफॉर्म करते हुए देखना शानदार पल होगा और यह देखना रोचक होगा कि ये दिग्गज सुपरस्टार्स कंपनी में मौजूद वर्तमान सुपरस्टार्स को कितना टक्कर दे पाती हैं।