3- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की सिंगल्स मैचों में स्ट्रीक टूटना
हाल ही में WWE SmackDown के Supersized एपिसोड के दौरान बैकी लिंच का साशा बैंक्स के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच में साशा, बियांका ब्लेयर की मदद से बैकी लिंच को हराने में कामयाब रही थीं और इस हार के साथ ही बैकी की स्ट्रीक टूट गई थी।
बता दें, साशा के खिलाफ मैच में हार के जरिए 29 महीनों में यह पहला ऐसा मौका था जब सिंगल्स मैचों में बैकी को पिन किया गया था। Crown Jewel से ठीक पहले बैकी की इतनी बड़ी हार होना काफी चौंकाने वाली बात थी।
Edited by Subham Pal