2- WWE में डेमियन प्रीस्ट का कैरेक्टर चेंज होना
WWE में डेमियन प्रीस्ट के मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही उन्हें बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में पुश दिया जा रहा था। ऐसा लग रहा था कि प्रीस्ट को बड़े बेबीफेस स्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा था। हालांकि, इस हफ्ते Raw में प्रीस्ट ने अपने कैरेक्टर में बदलाव करके सभी को हैरान कर दिया।
बता दें, इस हफ्ते Raw में प्रीस्ट का टी-बार के खिलाफ मैच देखने को मिला था। टी-बार द्वारा प्रीस्ट पर स्टील चेयर से हमला किये जाने की वजह से यह मैच DQ में समाप्त हुआ था। इसके बाद प्रीस्ट ने टी-बार पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था और इस दौरान प्रीस्ट हील के रूप में पेश आए थे।
Edited by Subham Pal