1- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर का सस्पेंड होना
WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को धोखे से हार मिली थी और हार के बाद उन्होंने चेतावनी दी थी कि SmackDown में आने के बाद वो रोमन रेंस का बुरा हाल कर देंगे। इसके बाद लैसनर ने ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसा ही किया था। हालांकि, रोमन रेंस और द उसोज के साथ-साथ रेफरी और ऑफिशियल्स भी लैसनर के हमले के चपेट में आ गए थे।
यही वजह है कि एडम पीयर्स ने ब्रॉक लैसनर को सस्पेंड करने की घोषणा की थी और यह काफी चौंकाने वाला फैसला था। लैसनर, पीयर्स के फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने पीयर्स को दो F5 देकर धराशाई कर दिया था।
Edited by Subham Pal