3- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट यूएस टाइटल हार सकते हैं
WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट SummerSlam 2021 में शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे और उनके चैंपियन बने हुए 160 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है। देखा जाए तो प्रीस्ट को यूएस चैंपियन बने हुए काफी समय बीत चुका है इसलिए संभव है कि आने वाले समय में वो टाइटल हार सकते हैं।
बता दें, केविन ओवेंस ने कुछ हफ्ते पहले Raw में डेमियन प्रीस्ट को हराते हुए सिंगल्स मैचों में उनके पिन ना होने की स्ट्रीक तोड़ दी थी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए यूएस चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। संभव है कि रोड टू WrestleMania 38 के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूएस चैंपियनशिप रीमैच देखने को मिल सकता है और ओवेंस, प्रीस्ट को हराते हुए नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं।
Edited by Subham Pal