2- WWE Raw में Rk-Bro की फेमस जोड़ी टूट सकती है
WWE में रैंडी ऑर्टन और रिडल ने साथ आकर Rk-Bro नाम की टीम बनाई थी और इस टीम ने अस्तित्व में आने के बाद से ही सभी का काफी मनोरंजन किया है। वर्तमान समय में यह टीम Raw टैग टीम टाइटल्स हार चुकी है और यह टीम अल्फा अकादमी के खिलाफ एकेडमिक चैलेंज में कम्पीट करके Raw टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच पाने की कोशिश कर रही है।
संभव है कि Rk-Bro यह चैलेंज जीतकर अल्फा अकादमी के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं। अगर Rk-Bro को इस मैच में हार मिलती है तो संभव है कि रैंडी ऑर्टन और रिडल में से कोई एक सुपरस्टार दूसरे को धोखा देते हुए Rk-Bro को तोड़ सकता है। अगर यह टीम टूटती है तो संभव है कि WrestleMania 38 में रैंडी ऑर्टन vs रिडल का मैच देखने को मिल सकता है।
Edited by Subham Pal