1- WWE में गोल्डबर्ग की वापसी हो सकती है
गोल्डबर्ग ने WWE में अपना आखिरी मैच Crown Jewel 2021 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ लड़ा था और इस मैच में गोल्डबर्ग की जीत हुई थी। चूंकि, WrestleMania कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है इसलिए इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान WWE गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज की वापसी कराने का फैसला कर सकती है।
अगर रोड टू WrestleMania 38 के दौरान गोल्डबर्ग की वापसी होती है तो यह देखना रोचक होगा कि गोल्डबर्ग की वापसी के बाद कंपनी किस सुपरस्टार को उनके प्रतिद्वंदी के रूप में बुक करने का फैसला करती है। इस वक्त WWE में एजे स्टाइल्स, ऐज, सैथ रॉलिंस जैसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ गोल्डबर्ग का मैच काफी शानदार साबित हो सकता है।
Edited by Subham Pal