WWE में पिछला कुछ समय कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा है और इस दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली थी। इसके अलावा WWE SummerSlam शो भी काफी शानदार साबित हुआ था। हालांकि, इसके अलावा पिछले कुछ समय में WWE में कुछ ऐसी भी चीजें हुई हैं जिससे फैंस बिल्कुल भी सहमत नहीं थे। इनमें से कुछ चीजों को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर निराशा भी जाहिर की थी।इनमें से कुछ चीजें WWE के कंट्रोल में नहीं थी इसलिए कुछ चीजों के लिए WWE को जिम्मेदार ठहराना गलत होगा। हालांकि, कुछ चीजें ऐसी जरूर थी जिन्हें लेकर कंपनी गलती करने से बच सकती थी लेकिन कंपनी ने गलती कर दी थी। इस आर्टिकल में हम WWE में पिछले कुछ समय में हुई 4 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जिसने फैंस को काफी निराश किया था।4- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स का अचानक टेलीविजन से गायब हो जाना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)साशा बैंक्स की कुछ समय पहले WWE में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद साशा बैंक्स ने पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के साथ फ्यूड शुरू भी कर लिया था। यही नहीं, SummerSlam में हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी हो गया था।हालांकि, पिछले कुछ समय में साशा बैंक्स ने किसी कारण से कई लाइव इवेंट्स को मिस कर दिया था और इसके बाद साशा SummerSlam में हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच से भी बाहर हो गई थी। साशा बैंक्स के इस मैच से बाहर होने पर फैंस जरूर काफी निराश हो गए थे। View this post on Instagram A post shared by Bianca Belair (@biancabelairwwe)खबर थी कि SummerSlam में साशा बैंक्स, बियांका ब्लेयर को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने वाली थीं। हालांकि, साशा के इस मैच में कम्पीट ना करने की स्थिति में बैकी लिंच की वापसी कराई गई और वापसी के बाद बैकी, बियांका को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं।