WWE में वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और डीमन किंग की वापसी से रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है। बता दें, डीमन किंग को Extreme Rules में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी शामिल किया जा चुका है। वहीं, ब्रॉक लैसनर को आने वाले समय में रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में आ चुके हैं।बता दें, इस हफ्ते Raw में लैश्ले, ऑर्टन के खिलाफ मैच में अपना WWE टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान लैश्ले के ओमोस के साथ भी फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए गए थे। वर्तमान समय में WWE ने अपने स्टोरीलाइंस के जरिए कई ऐसी चीजें होने के संकेत दिए हैं जो कि आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में आने वाले समय में देखने को मिल सकती हैं।4- बिग ई MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए WWE चैंपियन बन सकते हैं"If you have what I need, I'm COMIN' FOR YOUR NECK!"#SmackDown #MITB @WWEBigE pic.twitter.com/ab1PbMumCN— WWE (@WWE) September 11, 2021बिग ई ने पिछले हफ्ते SmackDown में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस या WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकते हैं। हालांकि, बिग ई के WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की संभावना ज्यादा लग रही है। बता दें, बिग ई इस हफ्ते Raw में आने वाले हैं और इस हफ्ते बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप भी डिफेंड करने वाले हैं।Do you FEEL THE POWER of Mr. #MITB @WWEBigE? #BigE pic.twitter.com/CHQb1Dn1UY— WWE India (@WWEIndia) July 25, 2021यही कारण है कि बिग ई इस मैच के दौरान अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, अगर बिग ई इस हफ्ते Raw में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं भी करते हैं लेकिन फिर भी आने वाले समय में बिग ई के बॉबी लैश्ले के खिलाफ उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया WWE चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा है।