WWE डे 1 (Day 1) पीपीवी का आयोजन साल 2022 के पहले दिन होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी के जरिए WWE साल 2022 की शानदार शुरूआत करना चाहती है। वैसे भी, Day 1 में कुछ बेहतरीन मैच बुक किये जाने की वजह से इस पीपीवी के शानदार होने की उम्मीद लग रही है। देखा जाए तो साल 2021 के खत्म होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं और इस साल WWE में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली थी।इसके साथ ही WWE की ओर से साल 2021 में कुछ बड़ी गलतियां की गई थी और इन गलतियों के लिए उन्हें फैंस से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। उम्मीद है कि साल 2022 में कंपनी कम-से-कम गलती करना चाहेगी। कंपनी में इस वक्त कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनमें बदलाव की जरूरत है और उम्मीद है कि साल 2022 में कंपनी इन चीज़ों में बदलाव करना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को साल 2022 में जरूर करनी चाहिए।4- ऐज को WWE चैंपियन बनाना View this post on Instagram Instagram Post2020 Royal Rumble मैच के दौरान ऐज ने रिटायरमेंट से चौंकाने वाली वापसी की थी। हालांकि, ऐज ने 9 साल के लंबे अंतराल के बाद WWE रिंग में वापसी की थी लेकिन इसके बावजूद भी उनके परफॉर्मेंस में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली थी। देखा जाए तो ऐज वापसी के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आ रहे हैं और वो साल 2021 के Royal Rumble मैच के विजेता भी रह चुके हैं।WWE@WWE.@EdgeRatedR is No. 1 and headed to #WrestleMania! #RoyalRumble9:23 AM · Feb 1, 2021277476326.@EdgeRatedR is No. 1 and headed to #WrestleMania! #RoyalRumble https://t.co/wLrhIs4SfMऐज को रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 37 और Money in the Bank 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था लेकिन वो यह चैंपियनशिप जीत नहीं पाए थे। हालांकि, ऐज वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि साल 2022 में उन्हें WWE चैंपियन बनने का मौका देना चाहिए। देखा जाए तो ऐज का रिटायरमेंट से वापसी के बाद WWE चैंपियन बनते हुए देखना काफी यादगार पल होगा।