WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है, हालांकि, अभी तक इस पीपीवी को लेकर बिल्ड-अप शुरू नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस शो के लिए बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। हमेशा से ही Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान रोचक चीजें देखने को मिलती रही है। चूंकि, पिछले कुछ समय में WWE ने अपने प्रोडक्ट में सुधार किया है इसलिए उम्मीद है कि इस साल Survivor Series का बेहतरीन बिल्ड-अप और शो देखने को मिल सकता है।हालांकि, WWE ने अपने प्रोडक्ट में सुधार किया है लेकिन अभी भी कई ऐसी चीजें हैं जिनमें सुधार करना जरूरी है। उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी अपनी गलतियों को सुधारते हुए प्रोडक्ट को और भी बेहतर बना लेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जिसमें WWE को सुधार करने की जरूरत है।4- WWE को विमेंस टैग टीम डिवीजन में सुधार करने की जरूरत है View this post on Instagram A post shared by Nikki Cross (@wwenikkiash)WWE में लंबे समय से विमेंस टैग टीम डिवीजन को ठीक तरह से बुक नहीं किया जा रहा है। यही नहीं, हाल ही में हुए ड्राफ्ट में शॉटजी & नॉक्स, टमीना & नटालिया जैसी कई विमेंस टैग टीम्स को अलग कर दिया गया था। इससे विमेंस टैग टीम डिवीजन को काफी नुकसान हुआ है और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को भी कोई खास महत्व नहीं दिया जाता है। बता दें, अधिकतर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच वीकली शोज के दौरान ही देखने को मिलते हैं और इस चैंपियनशिप को किसी पीपीवी में डिफेंड किये हुए लंबा समय बीत चुका है। View this post on Instagram A post shared by RAW Superstar, Aussie, 25 (@rhearipley_wwe)यह चीज़ दर्शाती है कि WWE का विमेंस टैग टीम डिवीजन पर ज्यादा ध्यान नहीं है। हालांकि, कंपनी को विमेंस टैग टीम डिवीजन को बेहतर तरीके से बुक करना चाहिए। बता दें, वर्तमान विमेंस टैग टीम चैंपियंस निकी A.S.H & रिया रिप्ली है और इन दोनों सुपरस्टार्स ने Raw के एक एपिसोड के दौरान टमीना & नटालिया को हराते हुए इस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।