3- WWE NXT से मेन रोस्टर में आए सुपरस्टार्स की बुकिंग
देखा जाए तो पिछले कुछ समय में NXT से WWE मेन रोस्टर में आए अधिकतर सुपरस्टार्स को कंपनी ठीक तरह से बुक नहीं कर पाई है। कैरियन क्रॉस NXT में बड़े स्टार हुआ करते थे और कंपनी ने मेन रोस्टर में भी क्रॉस को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया लेकिन वो अभी तक मेन रोस्टर में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। इसके अलावा शॉटजी, नॉक्स, टोनी स्टॉर्म जैसे सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर में आने के बाद कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है।
वहीं, रेट्रीब्यूशन के रूप में मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाले NXT सुपरस्टार्स को भी कुछ खास बुकिंग नहीं मिली और WWE को मेन रोस्टर में आए सुपरस्टार्स को बेहतर तरीके से बुक करने की जरूरत है। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद से ही काफी सफलता मिली है।