2- WWE आईसी चैंपियनशिप को उतना महत्व नहीं देना
WWE में वर्तमान समय में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और हैप्पी कॉर्बिन के बीच फ्यूड शुरू हो चुका है। हालांकि, कुछ ही महीने पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने को मिला था इसलिए इस फ्यूड में फैंस को शायद ही उतनी दिलचस्पी होगी। देखा जाए तो अभी तक नाकामुरा को आईसी चैंपियन के रूप में ठीक तरह से बिल्ड नहीं किया गया है।
इससे पहले अपोलो क्रूज भी आईसी चैंपियन के रूप में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। बता दें, आईसी चैंपियनशिप को किसी पीपीवी में आखिरी बार WrestleMania 37 में डिफेंड किया गया था। यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी इस टाइटल को उतना महत्व नहीं दे रही है और इस चीज़ में बदलाव की जरूरत है।
Edited by Subham Pal