1- WWE में भारतीय सुपरस्टार्स की बुकिंग
WWE में जिंदर महल वापसी के बाद शैंकी और वीर के साथ नजर आए थे और ऐसा लग रहा था कि इस फैक्शन को मेन रोस्टर में अच्छी बुकिंग मिलेगी। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और इन तीनों सुपरस्टार्स को साधारण बुकिंग मिल रही है।
यही नहीं, वीर को ड्राफ्ट में जिंदर महल & शैंकी से अलग कर दिया गया था। हालांकि, वीर को जिंदर & शैंकी से अलग करना सही फैसला नहीं था और इन सुपरस्टार्स की बुकिंग में सुधार किया जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि WWE देखने वाले भारतीय दर्शकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।
Edited by Subham Pal