WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) द्वारा बवाल देखने को मिला था और इस वजह से उन्हें अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया जा चुका है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब लैसनर ने एरीना में आने के बाद बवाल किया हो बल्कि वो अपने करियर के दौरान ऐसा कई बार करते हुए दिखाई दे चुके हैं। वैसे भी, लैसनर WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनका सामना करना हर सुपरस्टार के बस की बात नहीं है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यही कारण है कि जब वो अपने खतरनाक रूप में आते हैं तो उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार ऐसा भी देखने को मिल चुका है जब बीस्ट इंकार्नेट ने अकेले ही कई सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE में ब्रॉक लैसनर ने 3 दिग्गज सुपरस्टार्स पर खतरनाक अटैक करते हुए उनकी बुरी हालत की।4- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने द मिज और मिजटूराज का बुरा हाल कर दिया थाअगस्त 2017 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन के साथ मिज टीवी का हिस्सा थे। इस दौरान द मिज के साथ बो डैलस और कर्टिस एक्सल मिजटूराज के रूप में रिंग में ही मौजूद थे। इस खास सैगमेंट के दौरान मिज ने लैसनर के लिए कुछ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही मिज ने यह भी कहा था कि लैसनर SummerSlam 2017 में अपना यूनिवर्सल टाइटल हार जाएंगे। हालांकि, जल्द ही द मिज को उनके द्वारा की गई इस गलती का खामियाजा उठाना पड़ा था।बता दें, लैसनर ने सबसे पहले डैलस और एक्सल पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके बाद लैसनर ने द मिज को सुपलेक्स दे दिया था। इस दौरान द मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस, लैसनर के सामने बिल्कुल भी टिक नहीं पाए थे और लैसनर ने इन तीनों सुपरस्टार्स पर हमला करते वक्त F5 मूव का भी इस्तेमाल किया था।