WWE में कुछ हफ्ते पहले ड्राफ्ट कराया गया था और इस ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ा था। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को भी इस ड्राफ्ट के दौरान Raw से हटाकर SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। ड्रू मैकइंटायर ने पहले ही साफ कर दिया था कि ब्लू ब्रांड में आने के बाद वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को टारगेट करने वाले हैं। बता दें, मैकइंटायर Crown Jewel के बाद पूरी तरह ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गए थे।
इस इवेंट के बाद हुए WWE SmackDown के एपिसोड में उन्होंने सैमी जेन का सामना किया था और इस मैच में मैकइंटायर की जीत हुई थी। यह बात तो पक्की है कि मैकइंटायर को ब्लू ब्रांड का इसलिए हिस्सा बनाया गया है ताकि वो रोमन रेंस के साथ फ्यूड कर सके। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड किस प्रकार शुरू हो पाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का फ्यूड शुरू हो सकता है।
4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर खुद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं
जैसा कि हमने बताया कि मैकइंटायर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि वो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड शुरू करने के लिए खुद रिंग में आकर प्रोमो देते हुए उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर के चैलेंज देने पर ट्राइबल चीफ की क्या प्रतिक्रिया होती है।
यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस को चैलेंज करके मैकइंटायर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर लेंगे और अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो मैकइंटायर को रोमन के साथ-साथ द उसोज से भी निपटना होगा। हालांकि, मैकइंटायर ने जिंदर महल के साथ फ्यूड के दौरान साबित कर दिया था कि वो अकेले ही कई सुपरस्टार्स पर भारी पड़ सकते हैं। यही कारण है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ उनका फ्यूड काफी रोचक साबित हो सकता है।
3- WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल देकर
रोमन रेंस अकसर WWE SmackDown में सैगमेंट का हिस्सा होते हैं। बता दें, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर को सस्पेंड कर दिया गया था। यही कारण है कि रोमन रेंस अपने दुश्मन के सस्पेंड होने की खुशी में इस हफ्ते के शो के दौरान रिंग में आकर जश्न मना सकते हैं।
संभव है कि इसके बाद ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस के इस सैगमेंट में दखल दे सकते हैं। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरूआत हो सकती है। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के दौरान मैकइंटायर, रोमन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
2- WWE SmackDown में द उसोज को टैग टीम मैच में हराकर
द उसोज वर्तमान समय में SmackDown टैग टीम चैंपियंस हैं और उसोज पिछले कुछ समय में कई रैंडम टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। कुछ ही समय पहले Raw में ड्रू मैकइंटायर, बिग ई के साथ मिलकर द उसोज का सामना करते हुए दिखाई दिए थे, हालांकि, यह मैच DQ में समाप्त हुआ था।
संभव है कि SmackDown में एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर, सिजेरो जैसे किसी सुपरस्टार के साथ मिलकर द उसोज के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें बुरी तरह हरा सकते हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस को द उसोज का हारना पसंद नहीं है इसलिए वो ड्रू मैकइंटायर से बदला लेने के लिए उनके साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।
1- WWE Survivor Series में चैंपियन vs चैंपियन मैच के बाद रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं ड्रू मैकइंटायर
WWE का अगला पीपीवी Survivor Series है और संभावना है कि इस पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना WWE चैंपियन से हो सकता है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि Survivor Series में रोमन को चैंपियन vs चैंपियन मैच में जीत मिलेगी।
संभव है कि इस मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर रिंग में आकर रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं। बता दें, पिछले साल मैकइंटायर को रोमन रेंस के खिलाफ Survivor Series में हार मिली थी और हमला करके मैकइंटायर अपनी उस हार का बदला लेना चाहेंगे। इस प्रकार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है।