WWE में कुछ हफ्ते पहले ड्राफ्ट कराया गया था और इस ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ा था। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को भी इस ड्राफ्ट के दौरान Raw से हटाकर SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। ड्रू मैकइंटायर ने पहले ही साफ कर दिया था कि ब्लू ब्रांड में आने के बाद वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को टारगेट करने वाले हैं। बता दें, मैकइंटायर Crown Jewel के बाद पूरी तरह ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गए थे।इस इवेंट के बाद हुए WWE SmackDown के एपिसोड में उन्होंने सैमी जेन का सामना किया था और इस मैच में मैकइंटायर की जीत हुई थी। यह बात तो पक्की है कि मैकइंटायर को ब्लू ब्रांड का इसलिए हिस्सा बनाया गया है ताकि वो रोमन रेंस के साथ फ्यूड कर सके। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड किस प्रकार शुरू हो पाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का फ्यूड शुरू हो सकता है।4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर खुद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)जैसा कि हमने बताया कि मैकइंटायर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि वो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड शुरू करने के लिए खुद रिंग में आकर प्रोमो देते हुए उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर के चैलेंज देने पर ट्राइबल चीफ की क्या प्रतिक्रिया होती है।यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस को चैलेंज करके मैकइंटायर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर लेंगे और अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो मैकइंटायर को रोमन के साथ-साथ द उसोज से भी निपटना होगा। हालांकि, मैकइंटायर ने जिंदर महल के साथ फ्यूड के दौरान साबित कर दिया था कि वो अकेले ही कई सुपरस्टार्स पर भारी पड़ सकते हैं। यही कारण है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ उनका फ्यूड काफी रोचक साबित हो सकता है।