5 अच्छी और बुरी चीजें जो साल 2020 में WWE में देखने को मिली 

रोमन रेंस
रोमन रेंस

1- बुरी चीज: WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का रेसलमेनिया मोमेंट खराब हुआ

वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर इस साल रॉ के फेस बनकर उभरे, हालांकि, कोरोना की वजह से उनका रेसलमेनिया मोमेंट खराब हो गया। मैकइंटायर ने 2020 रॉयल रंबल जीतने के बाद फेस टर्न ले लिया था और इसके बाद रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप मैच में उन्होंने ब्रॉक लैसनर का सामना किया।

हालांकिं, द स्कॉटिश साइकोपैथ इस मैच में लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने लेकिन इस यादगार पल के वक्त फैंस एरीना में मौजूद नहीं थे और रेसलिंग जगत को इस बात का दुख था।

2- अच्छी चीज: ऐज ने शानदार तरीके से WWE में वापसी की

कई नैक इंजरी की वजह से ऐज को साल 2011 में रेसलिंग से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। WWE लैजेंड को कहा गया था कि वह कभी भी दुबारा रेसलिंग नहीं कर पाएंगे, हालांकि, ऐज ने सबको गलत साबित करते हुए 2020 रॉयल रंबल में दमदार वापसी की। ऐज की WWE में वापसी के बाद फैंस काफी भावुक हो गए थे और यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐज की वापसी साल 2020 की सबसे बड़ी वापसी थी।

Quick Links