5 अच्छी और बुरी चीजें जो साल 2020 में WWE में देखने को मिली 

रोमन रेंस
रोमन रेंस

2- बुरी चीज: Raw अंडरग्राउंड और रेट्रीब्यूशन जैसे आईडिया फ्लॉप साबित हुए

कोरोना महामारी के दौरान WWE की रेटिंग गिरने के बाद यूएस नेटवर्क ने कंपनी को रेटिंग बढ़ाने को कहा। इसके बाद WWE अपने शोज की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए Raw अंडरग्राउंड और रेट्रीब्यूशन जैसे दो क्रिएटिव आईडिया लेकर आई। इन दोनों ही आईडिया से रेटिंग में ज्यादा सुधार नही आया और Raw अंडरग्राउंड शो शुरू होने के कुछ ही हफ्तों बाद टेलीविजन से गायब हो गया।

हालांकि, रेट्रीब्यूशन अभी भी स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं लेकिन रेट्रीब्यूशन के स्टोरीलाइन में फैंस को ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।

1- अच्छी/बुरी चीज: WWE में देखने को मिले सिनेमैटिक मैच

साल 2020 में WWE में फायर फ्लाई फनहाउस मैच, बोनयार्ड मैच और WWE हेडक्वार्टर्स में हुए मनी इन द बैंक मैच जैसे कई शानदार सिनेमैटिक मैच देखने को मिले हैं। हालांकि, विंस मैकमैहन साल 2020 में कुछ बेहतरीन सिनेमैटिक मैच कराने में कामयाब रहे लेकिन इस साल हुए कुछ सिनेमैटिक मैच जैसे कि ब्रे वायट vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ स्वॉम्प फाइट मैच और स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs वाइकिंग का मैच भी कुछ खास नहीं था।

Quick Links