फायरफ्लाई फनहाउस को WWE के सबसे अच्छे सैगमेंट में से एक माना जाता है और इसी वजह से इसका दर्शकों में अपना अलग फैनबेस है। फायरफ्लाई फन हाउस के सैगमेंट्स को अधिकतर समय समझना काफी मुश्किल होता है। इसमें ब्रे वायट कुछ कठपुतलियों के साथ अजीबोगरीब सैगमेंट देते रहे हैं। इसके उलझे हुए प्रोमो ही इसकी लोकप्रियता का एक कारण भी हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलिंग जगत के 3 दिग्गज परिवार जिनके आसपास पूरी रेसलिंग इंडस्ट्री घूम रही है
2019 में शुरू होकर इस साल भी फ़ायरफ्लाई फन हाउस ने दर्शकों को काफी यादगार पल दिए। जब से इस सैगमेंट में ब्रे वायट के साथ एलेक्सा ब्लिस ने ज्वाइन किया है तब से इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ चुकी है।
WWE का यह सैगमेंट अपनी अनोखी और डार्क थीम के कारण ज्यादा पसंद किया जाता है। इस शो ने ब्रे वायट और उनके डार्क करैक्टर द फीन्ड को भी डरावना बना दिया है। फ़ायरफ्लाई फन हाउस ने ब्रे वायट को फिर से एक रहस्यमयी किरदार के रूप में स्थापित कर दिया है।
आइए देखते हैं कि 2020 में फ़ायरफ्लाई फन हाउस के 5 सबसे यादगार सेगमेंट कौन से रहे है।
5- जब WWE ने 19 जून 2020 को ब्रे वायट को अपने पुराने किरदार को वापस लाने दिया
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जब ब्रे वायट को मनी इन द बैंक पीपीवी में हराया तो हर किसी ने यही सोचा था कि WWE उनको फिर से लड़ने का मौका देगा। पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और वायट ने बिना किसी रीमैच अपने आप को टेलीविजन से दूर कर लिया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपना रोल परफेक्ट तरीके से निभाते हैं
वायट स्मैकडाउन के 19 जून के एपिसोड में लौटे और बताया कि वह अभी तक कहां थे। उन्होंने कहा कि वह मरे हुए लोगों को जिंदा कर रहे थे जिसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में आये। इसके बाद पुराने ब्रे वायट की वापसी हुई जिसने शो में जान डाल दी। लॉकडाउन के समय हुए इस सैगमेंट में WWE ने कुछ एडिटिंग भी की है जिसके कारण यह ऑडिएंस को और भी रोमांचित करता है।