#)रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन - WrestleMania 37
Ad
Ad
2021 मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के बाद ऐज ने WrestleMania 37 में उस समय के WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करने का फैसला लिया था। मगर Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद डेनियल ब्रायन को भी इस स्टोरीलाइन में शामिल कर दिया गया।
जब कंपनी के 3 टॉप सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फ्यूड चल रही हो तो उनके बीच मैच में बहुत तगड़ा एक्शन देखा जाना तय था। आखिरकार WrestleMania में तीनों सुपरस्टार्स का मैच हुआ, जिसमें कई शानदार फिनिशर लगते देखे गए, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं था। मगर अंत में रेंस ने ऐज और ब्रायन को एकसाथ पिन कर जीत प्राप्त की थी।
Edited by मयंक मेहता