WWE में कई सारे सुपरस्टार्स काम करते हैं। WWE में रेसलिंग के साथ ही कैरेक्टर्स पर काफी ध्यान दिया जाता है। कैरेक्टर्स ही हर एक सुपरस्टार को अलग और खास बनाता है। इसी वजह से प्रोफेशनल रेसलिंग में कैरेक्टर्स का काफी महत्व है। WWE में इस समय कई सारे बढ़िया सुपरस्टार्स हैं जो अपने शानदार गिमिक से प्रभावित कर रहे हैं। हर एक सुपरस्टार अपने कैरेक्टर के अनुसार निकनेम रखता है। View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)मौजूदा समय में WWE के अंदर कई सारे सुपरस्टार्स के अलग-अलग कैरेक्टर नेम्स हैं। WWE में हर एक रेसलर का निकनेम होता है। कई बार सुपरस्टार्स अपने कैरेक्टर नेम में बदलाव कर लेते हैं वहीं कुछ मौकों पर सुपरस्टार्स का पूरे करियर में एक ही मुख्य निकनेम होता है। मौजूदा समय में कई ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जिनके कैरेक्टर नेम्स काफी फेमस हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 दिग्गज सुपरस्टार्स और उनके निकनेम के बारे में बात करने वाले हैं।5- WWE Raw टैग टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram A post shared by Randy Orton (@randyorton)रैंडी ऑर्टन के WWE में कई सारे निकनेम रहे हैं। हालांकि, उनका मौजूदा समय में कोई एक कैरेक्टर नेम नहीं हैं। हर कोई उन्हें अलग-अलग निकनेम से बुलाना पसंद करता है। इस सुपरस्टार को 'द लैजेंड किलर' और 'द वाईपर' के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा वो खुद को 'एपेक्स प्रिडेटर' भी बोलना पसंद करते हैं। रैंडी ऑर्टन को WWE में काम करते हुए काफी ज्यादा समय हो गया है।इसी वजह उनके कई अलग-अलग नाम हैं। इस समय रैंडी ऑर्टन Raw में रिडल के साथ नजर आ रहे हैं और उनके पास Raw टैग टीम टाइटल्स हैं। उनकी टैग टीम जोड़ी का नाम आरकेब्रो है और उन्हें साथ देखने का मजा काफी अलग है। रैंडी ऑर्टन ने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है और इसी वजह फैंस उनका काफी सम्मान करते हैं। रैंडी ऑर्टन आगे भी काफी सालों तक WWE में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं और वो ढेरों टाइटल्स जीत सकते हैं।