WWE रॉ (Raw) के एपिसोड द्वारा ड्राफ्ट 2021 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। ड्राफ्ट के दौरान कई सारे WWE सुपरस्टार्स को नया ब्रांड मिला और उनके पास अब नई शुरुआत करने का मौका होगा। हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स अपने पुराने ब्रांड में ही बने रहे। आपको बता दें कि क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद ड्राफ्ट हुए सुपरस्टार्स अपने नए ब्रांड में नजर आएंगे। WWE ने Raw और स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड्स में कई सारे सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट का हिस्सा बनाया।WWE@WWEIt's time to SHAKE UP #WWERaw and #SmackDown!These #WWEDraft picks will be in effect after #WWECrownJewel.Who are you most excited for?!9:08 AM · Oct 5, 202139141005It's time to SHAKE UP #WWERaw and #SmackDown!These #WWEDraft picks will be in effect after #WWECrownJewel.Who are you most excited for?! https://t.co/caIna8BLPYकुछ सुपरस्टार्स Raw में गए वहीं कुछ SmackDown का हिस्सा बने। हालांकि, कई ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें ड्राफ्ट का ही हिस्सा नहीं बनाया गया। बाद में Talking Smack और Raw Talk पर उन सुपरस्टार्स के किसी एक ब्रांड में ड्राफ्ट होने की जानकारी दी गई। सबसे खराब बात यह रही कि WWE ने अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स को नजरअंदाज कर दिया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें WWE ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया।5- WWE सुपरस्टार जिंदर महल View this post on Instagram A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal)जिंदर महल को WWE के कुछ अहम सुपरस्टार्स में गिना जाता था। भारतीय प्रशंसकों द्वारा महल काफी पसंद किये जाते हैं। इसी वजह से सभी का ध्यान उनपर टिका हुआ था। हर कोई देखना चाहता था कि महल किस ब्रांड में जाते हैं। जिंदर महल के साथ शैंकी और वीर ने मिलकर काफी प्रभावित किया था। तीनों ही सुपरस्टार्स को WWE ड्राफ्ट का हिस्सा बना सकता था। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।जिंदर महल और उनके साथी Raw और SmackDown के दौरान ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बने। Raw Talk में WWE ने ऐलान किया कि जिंदर महल SmackDown में जा चुके हैं। इसके अलावा शैंकी को भी SmackDown में ड्राफ्ट किया गया जबकि वीर Raw में बने रहे। तीनों ही सुपरस्टार्स साथ मिलकर बढ़िया काम कर रहे थे और उन्हें अलग करना एक गलत निर्णय था। खराब बात यह भी रही कि कंपनी ने अपने पूर्व WWE चैंपियन को मुख्य शो के दौरान ड्राफ्ट का हिस्सा बनाने लायक नहीं समझा।