WWE में इन दिनों ब्रांड स्पिलट के खत्म होने कि खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है, लेकिन फिलहाल के लिए कंपनी 2 ब्रांड्स, रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में बंटी हुई है। इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 38) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इस हफ्ते Raw में उससे जुड़े कई दिलचस्प मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले।Raw के एपिसोड में इस हफ्ते बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आए, वहीं ऐज और केविन ओवेंस के सैगमेंट्स भी बहुत दिलचस्प साबित हुए। इस बीच रेड ब्रांड के एपिसोड में कई मौजूदा चैंपियंस भी नजर आए।चूंकि WrestleMania एक-एक दिन बीतने के साथ करीब आता जा रहा है और ऐसे समय पर अक्सर चैंपियंस को मजबूत दिखाने की कोशिश की जाती है। मगर इस आर्टिकल में हम WWE के उन 5 चैंपियंस के बारे में आपको बताएंगे, जिनके लिए Raw का ये एपिसोड बहुत बेकार साबित हुआ है।5)WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंचWWE@WWEThat no good scoundrel...@BeckyLynchWWE #WWERaw7:31 AM · Mar 1, 2022917214That no good scoundrel...@BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/pO4d376JGKबैकी लिंच पिछले कई महीनों से Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और अभी तक कई बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुकी हैं। अब उनके सामने बियांका ब्लेयर की चुनौती है, जिनके खिलाफ उन्हें WrestleMania 38 में अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना होगा।इस हफ्ते Raw में 6-विमेंस टैग टीम मैच लड़ा गया, जिसमें बैकी लिंच ने डूड्रॉप और निकी A.S.H के साथ टीम बनाकर बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली की टीम का सामना किया। इस मैच के दौरान बैकी ने बियांका की चोटी को पकड़ कर उनपर अटैक किया था और ऐसा करना उन्हें आगे चलकर भारी पड़ने वाला था।WWE@WWEYou know what they say about payback...@BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw7:37 AM · Mar 1, 20223192548You know what they say about payback...@BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/CihUZ9NY36आपको याद दिला दें कि मैच के अंतिम क्षणों में बियांका ने अपनी चोटी से बैकी लिंच के पेट के हिस्से पर वार किया था। अंत में ब्लेयर, मॉर्गन और रिप्ली की बेबीफेस टीम इस मैच में विजयी रही। Raw में बैकी लिंच को ना केवल हार झेलनी पड़ी, बल्कि बियांका के अटैक ने उनके पेट पर लाल निशान भी छोड़े। कुल मिलकर WWE की Raw विमेंस चैंपियन के लिए ये इवेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा।