WWE में वर्तमान समय में सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगे हैं जहां वो अपने निजी जिंदगी से जुड़ी चीज़ों को शेयर करते रहते है। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना रखी है। बता दें, अधिकतर सुपरस्टार्स ने इंस्टाग्राम पर भी एकाउंट बना रखा है और वो अपने साथी सुपरस्टार्स को भी इस सोशल मीडिया ऐप पर फॉलो करते हैं।रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) एक ऐसे ही सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एकाउंट बना रखा है और इंस्टाग्राम पर उन्होंने WWE के कुछ बड़े चैंपियंस को भी फॉलो कर रखा है। इस आर्टिकल में हम WWE के 5 मौजूदा चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें रैंडी ऑर्टन इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।5- WWE Raw टैग टीम चैंपियन रिडल View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन रेड ब्रांड में रिडल के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं और उन्होंने रिडल को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर रखा है। रिडल भी ऑर्टन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। बता दें, वर्तमान समय में रिडल और ऑर्टन की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ये दोनों सुपरस्टार्स लंबे समय तक Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए रह सकते हैं। बता दें, रिडल ने पिछले हफ्ते Raw में ऑर्टन का रूप लिया था और इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान रिडल ने ऑर्टन को खुद के रूप में तैयार करने की कोशिश की थी लेकिन ऑर्टन को यह चीज़ पसंद नहीं आई थी।4- WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा View this post on Instagram Instagram PostWWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा एक और चैंपियन हैं जिन्हें ऑर्टन ने इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रखा है और नाकामुरा भी ऑर्टन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। बता दें, वर्तमान समय में नाकामुरा SmackDown का हिस्सा हैं और इस ब्रांड में उन्होंने रिक बूग्स के साथ टीम बना रखी है।भले ही वर्तमान समय में ये दोनों सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा हो लेकिन WWE में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल चुका है। बता दें, नाकामुरा अपने करियर में रैंडी ऑर्टन को हराने का भी कारनामा कर चुके हैं।