WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने SummerSlam के दौरान वापसी की और रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे दी। अब दोनों का महा मुकाबला WWE Crown Jewel में होने वाला है। ब्रॉक लैसनर ने WWE में जबसे डेब्यू किया है तभी से उन्होंने अपनी बिल्ड के जरिए अलग पहचान बनाई है। WWE में ब्रॉक लैसनर ने कई सारे रेसलर्स के खिलाफ मुकाबला किया और जीता भी। ब्रॉक लैसनर ने कई सारी चैंपियनशिप अपने नाम की है। हालांकि बीच में ब्रॉक लैसनर ने WWE को छोड़ दिया था लेकिन जैसे ही उनकी वापसी हुई उनके लिए तगड़े मैच बुक किए गए। यहां हम आज के रेसलर्स की बात करने वाले हैं जिनका सामना लैसनर से नहीं हुआ।WWE@WWE"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft07:06 AM · Oct 2, 20217201852"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft https://t.co/zBQtMViBKu5- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुराWWE@WWE👑🤘🎸🤘🎸👑King @ShinsukeN defends the #ICTitle against @WWEApollo RIGHT NOW on #SmackDown!📺 @FOXTV05:50 AM · Sep 25, 20211413284👑🤘🎸🤘🎸👑King @ShinsukeN defends the #ICTitle against @WWEApollo RIGHT NOW on #SmackDown!📺 @FOXTV https://t.co/W83ueOiirCWWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और SmackDown स्टार किंग नाकामुरा रेसलिंग रिंग में किसी दिग्गज से कम नहीं है। नाकामुरा के पास अच्छी रेसलिंग स्किल्स हैं। अपोल क्रूज को हराकर उन्होंने टाइटल अपने नाम किया था लेकिन अभी तक उन्हें अच्छी कहानी मेन रोस्टर में नहीं मिली है। नाकामुरा की पूरी स्किल्स ब्रॉक लैसनर से खिलाफ टेस्ट हो सकती है। हालांकि अभी तक नाकामुरा के खिलाफ WWE में उनका मैच नहीं हुआ है। अगर दोनों का मैच होता है तो फैंस एक ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। 4- मैट रिडल और ब्रॉक लैसनरमैट रिडल ने ब्रॉक लैसनर को काफी परेशान किया है। दोनों के बीच सोशल मीडिया के अलावा भी बैकस्टेज बहस हो चुकी है। इतना ही नहीं ब्रॉक लैसनर तो मैट रिडल के खिलाफ रिंग में काम करने के लिए मना कर चुके हैं। मैट रिडल को कंपनी अच्छी पुश दे रहा है जबकि ब्रॉक लैसनर के साथ ये मैच कभी होगा इसपर बहस जारी है। मैट रिडल इस वक्त रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर काम कर रहे हैं। दोनों RAW के टैग टीम चैंपियन हैं। उम्मीद करते हैं कि फैंस को ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल का मैच देखने को मिले।