WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने SummerSlam के दौरान वापसी की और रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे दी। अब दोनों का महा मुकाबला WWE Crown Jewel में होने वाला है। ब्रॉक लैसनर ने WWE में जबसे डेब्यू किया है तभी से उन्होंने अपनी बिल्ड के जरिए अलग पहचान बनाई है।
WWE में ब्रॉक लैसनर ने कई सारे रेसलर्स के खिलाफ मुकाबला किया और जीता भी। ब्रॉक लैसनर ने कई सारी चैंपियनशिप अपने नाम की है। हालांकि बीच में ब्रॉक लैसनर ने WWE को छोड़ दिया था लेकिन जैसे ही उनकी वापसी हुई उनके लिए तगड़े मैच बुक किए गए। यहां हम आज के रेसलर्स की बात करने वाले हैं जिनका सामना लैसनर से नहीं हुआ।
5- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा
WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और SmackDown स्टार किंग नाकामुरा रेसलिंग रिंग में किसी दिग्गज से कम नहीं है। नाकामुरा के पास अच्छी रेसलिंग स्किल्स हैं। अपोल क्रूज को हराकर उन्होंने टाइटल अपने नाम किया था लेकिन अभी तक उन्हें अच्छी कहानी मेन रोस्टर में नहीं मिली है। नाकामुरा की पूरी स्किल्स ब्रॉक लैसनर से खिलाफ टेस्ट हो सकती है। हालांकि अभी तक नाकामुरा के खिलाफ WWE में उनका मैच नहीं हुआ है। अगर दोनों का मैच होता है तो फैंस एक ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।
4- मैट रिडल और ब्रॉक लैसनर
मैट रिडल ने ब्रॉक लैसनर को काफी परेशान किया है। दोनों के बीच सोशल मीडिया के अलावा भी बैकस्टेज बहस हो चुकी है। इतना ही नहीं ब्रॉक लैसनर तो मैट रिडल के खिलाफ रिंग में काम करने के लिए मना कर चुके हैं। मैट रिडल को कंपनी अच्छी पुश दे रहा है जबकि ब्रॉक लैसनर के साथ ये मैच कभी होगा इसपर बहस जारी है। मैट रिडल इस वक्त रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर काम कर रहे हैं। दोनों RAW के टैग टीम चैंपियन हैं। उम्मीद करते हैं कि फैंस को ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल का मैच देखने को मिले।
3- WWE के यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट
WWE में डेमियन प्रीस्ट ने इस साल काफी प्रभावित किया है। पहले Royal Rumble में डेब्यू और उसके बाद WrestleMania में अच्छा काम किया। प्रीस्ट ने कुछ वक्त पहले यूएस चैंपियनशिप को अपने नमा किया। हाल ही में प्रीस्ट ने जैफ हार्डी के खिलाफ टाइटल को डिफेंड किया है। ऐसे में इस रेसलर का सामना ब्रॉक लैसनर से नहीं हुआ लेकिन ये मैच जबरदस्त हो सकता है। इस मैच से प्रीस्ट को भी काफी फायदा हो सकता है और निश्चित ही WWE को भविष्य में इस मैच को जरूर कराना चाहिए।
2- ओमोस बनाम ब्रॉक लैसनर
WWE में ओमोस की कुछ वक्त पहले एंट्री हुई लेकिन अगर इनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होता है तो शानदार होगा। दोनों का कद काठी शानदार है और इनके मैच को काफी पसंद किया जाएगा। ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में जाइंट्स के साथ मैच लड़ा है और जीता भी है। ओमोस की लंबाई 7 फुट की है और लैसनर के साथ आज तक उनका फेस ऑफ नहीं हुआ है। लैसनर अब फ्री एजेंट है और देखना होगा कि क्या फ्यूचर में दोनों का मैच होता है या नहीं।
1- WWE चैंपियन बिग ई बनाम ब्रॉक लैसनर
WWE में बिग ई चैंपियन हैं और ये मौका उनको लगभग 10 साल बाद मिला है। बिग ई ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ केज मैच लड़कर साफ किया कि वो कितने तगड़े रेसलर बन चुके हैं। बिग ई ने भी रिंग में ब्रॉक लैसनर का सामना नहीं किया है लेकिन ये मैच काफी जबरदस्त हो सकता है।
WWE में ब्रॉक लैसनर ने एक बार पूरी न्यू डे पर अटैक किया था लेकिन तब की बात और अभी के बिग ई में काफी फर्क है। अगर इन दोनों का मैच होगा तो उसमें देखना दिलचस्प होगा कि बिग ई एफ 5 का सामना कर पाते या नहीं।