3- WWE के यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट
WWE में डेमियन प्रीस्ट ने इस साल काफी प्रभावित किया है। पहले Royal Rumble में डेब्यू और उसके बाद WrestleMania में अच्छा काम किया। प्रीस्ट ने कुछ वक्त पहले यूएस चैंपियनशिप को अपने नमा किया। हाल ही में प्रीस्ट ने जैफ हार्डी के खिलाफ टाइटल को डिफेंड किया है। ऐसे में इस रेसलर का सामना ब्रॉक लैसनर से नहीं हुआ लेकिन ये मैच जबरदस्त हो सकता है। इस मैच से प्रीस्ट को भी काफी फायदा हो सकता है और निश्चित ही WWE को भविष्य में इस मैच को जरूर कराना चाहिए।
2- ओमोस बनाम ब्रॉक लैसनर
WWE में ओमोस की कुछ वक्त पहले एंट्री हुई लेकिन अगर इनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होता है तो शानदार होगा। दोनों का कद काठी शानदार है और इनके मैच को काफी पसंद किया जाएगा। ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में जाइंट्स के साथ मैच लड़ा है और जीता भी है। ओमोस की लंबाई 7 फुट की है और लैसनर के साथ आज तक उनका फेस ऑफ नहीं हुआ है। लैसनर अब फ्री एजेंट है और देखना होगा कि क्या फ्यूचर में दोनों का मैच होता है या नहीं।