1- WWE चैंपियन बिग ई बनाम ब्रॉक लैसनर
WWE में बिग ई चैंपियन हैं और ये मौका उनको लगभग 10 साल बाद मिला है। बिग ई ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ केज मैच लड़कर साफ किया कि वो कितने तगड़े रेसलर बन चुके हैं। बिग ई ने भी रिंग में ब्रॉक लैसनर का सामना नहीं किया है लेकिन ये मैच काफी जबरदस्त हो सकता है।
WWE में ब्रॉक लैसनर ने एक बार पूरी न्यू डे पर अटैक किया था लेकिन तब की बात और अभी के बिग ई में काफी फर्क है। अगर इन दोनों का मैच होगा तो उसमें देखना दिलचस्प होगा कि बिग ई एफ 5 का सामना कर पाते या नहीं।
Edited by मयंक मेहता