WWE वर्तमान समय में विमेंस रेसलर्स को मेन रोस्टर में बहुत ज्यादा मौका दे रही है। आज से 5 साल पहले इसी सप्ताह साशा बैंक्स, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इन विमेंस रेसलर्स के मेन रोस्टर में आने के बाद ही कंपनी में विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत हुई थी। विमेंस रेवोल्यूशन के कारण ही प्रो रेसलिंग फैंस को रेसलमेनिया के इतिहास में पहली बार विमेंस रेसलर्स के बीच मैच देखने को मिला था और इसके साथ ही फैंस को केवल विमेंस रेसलर्स पर आधारित पीपीवी भी देखने को मिला।
इस आर्टिकल में हम उन 5 प्रभावशाली विमेंस रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिनको प्रो रेसलिंग फैंस भूल चुके हैं।
5- ईव टोरेस
ईव टोरेस ने अपने रेसलिंग करियर में डीवाज़ चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी और इसके साथ ही इन्होंने WWE द्वारा आयोजित डीवा सर्च टूर्नामेंट भी जीता था। टोरेस के मेन रोस्टर में आने के कुछ समय बाद ही कंपनी ने इन्हें बड़ा पुश दिया था और इस वजह यह जल्द ही प्रो रेसलिंग फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हो गई थी। इस समय भी यह कंपनी का हिस्सा है और यह टीवी पर कभी वापसी करेगी या नहीं इस बारें में अभी तक कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
4- पूर्व WWE स्टार
2006 में पूर्व WWE सुपरस्टार ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी। इन दिग्गज विमेंस रेसलर्स के रेसलिंग से संन्यास लेने की वजह से विमेंस डिविजन बहुत कमजोर पड़ गया था। इस वजह से कंपनी ने बाद में पूर्व WWE स्टार मेलिना और मिकी जेम्स को बहुत ज्यादा पुश दिया ताकि विमेंस डिविजन को बेहतरीन किया जा सके। मिकी जेम्स ने कुछ साल पहले टीवी पर वापसी की थी और वापसी के बाद इन्होंने नए रेसलर्स आगे बढ़ाने में बहुत मदद की।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
3- गेल किम
पूर्व WWE सुपरस्टार गेल किम ने 2003 में विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी और अगले साल कंपनी ने इन्हें रिलीज कर दिया था। गेल किम को कंपनी में बहुत पुश दिया गया था और 2008 में इन्होंने विंस की कंपनी में फिर वापसी की लेकिन बाद एक बार फिर यह कंपनी छोड़कर चली गई क्योंकि कंपनी में इनके साथ सही तरह से व्यवहार नहीं किया जाता था।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार लायला
WWE ने 2006 में डीवा सर्च टूर्नामेंट का आयोजन किया था और इस टूर्नामेंट को लायला ने जीत लिया था। इन्होंने मेन रोस्टर में मिशेल मैक्कूल के साथ बहुत ही अच्छा काम किया था 2015 में इन्होंने रेसलिंग छोड़ दी थी। वर्तमान समय में यह प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रही है।
1- विक्टोरिया
WWE रोस्टर में कभी भी विक्टोरिया का बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए गए लेकिन यह बहुत ही काबिल सुपरस्टार थी। यह 9 साल तक विंस की कंपनी का हिस्सा रही है और इस दौरान इन्होंने कई विमेंस रेसलर्स जैसे ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा एवं मिशेल के साथ रिंग में काम किया था। 2009 में इन्होंने WWE छोड़ दी थी।