WWE में अब लग रहा है कि कंपनी ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को तीसरी बार WWE चैंपियनशिप के लिए मौका देने वाली है। हाल ही में बिग ई (Big E) ने WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले को हराया था और खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस हफ्ते की WWE RAW में बॉबी लैश्ले और बिग ई का स्टील केज मुकाबला बुक किया गया और चैंपियन बिग ई ने जीत का स्वाद चखा। इस जीत के बाद पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की एंट्री हुई और उन्होंने अपनी दावेदारी चैंपियनशिप के लिए पेश की। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच मैच जल्द होने वाला है।वहीं बॉबी लैश्ले को कुछ वक्त के लिए WWE टाइटल से दूर रखा जाएगा क्योंकि इस हफ्ते की RAW में दिग्गज गोल्डबर्ग ने प्रोमो किया था जिसमें उन्होंने साफ किया था कि वो बॉबी लैश्ले का बुरा हाल करने वाले हैं क्योंकि वो अपने परिवार से वादा कर चुके हैं। बता दें कि WWE SummerSlam में बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे पर अटैक किया था। इस प्रोमो से अंदाजा हो गया है कि फ्यूचर में बहुत जल्द बॉबी लैश्ले बनाम गोल्डबर्ग का मैच होने वाला है।WWE@WWE"Gage Goldberg is my son, and you, @fightbobby, are about to be my victim." - @Goldberg #WWERaw07:53 AM · Sep 28, 20211494236"Gage Goldberg is my son, and you, @fightbobby, are about to be my victim." - @Goldberg #WWERaw https://t.co/m4ZoFj1gDMबॉबी लैश्ले को SmackDown में भेजा जा सकता है और गोल्डबर्ग के साथ स्टोरीलाइन फिर शुरू हो सकती है। वहीं WWE टाइटल के लिए ड्रू मैकइंटायर को कंपनी पुश दे सकती है। यहां हम बात करने वाले हैं कि अगर ड्रू मैकइंटायर टाइटल मैच में बिग ई को हरा देते हैं तो क्या होगा।5- WWE फैंस ड्रू मैकइंटायर को जबरदस्त बू करेंगेWWE@WWEA new challenger approaches. 🗡 #WWERaw @WWEBigE @DMcIntyreWWE08:33 AM · Sep 28, 202110401867A new challenger approaches. 🗡 #WWERaw @WWEBigE @DMcIntyreWWE https://t.co/qbKZ4IopZqWWE में ड्रू मैकइंटायर एक फेस बन चुके हैं जिसको फैंस काफी पसंद करते हैं। दूसरी तरफ अगर बिग ई की बात करें तो इस वक्त सबसे बड़ा फेस और फैंस द्वारा सपोर्ट इन्हें ही मिलता है। बिग ई के पुश के लिए फैंस ने लंबा इंतजार किया है और ऐसे में अगर WWE ड्रू मैकइंटायर के जरिए बिग ई को टाइटल हरावा देती है, तो WWE यूनिवर्स ड्रू मैकइंटायर को तगड़ा बू करेगा और उनका करियर भी खराब हो सकता है।