रैंडी ऑर्टन vs कोफी किंग्सटन- WWE TLC 2009
Ad

कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कोफी किंग्सटन कई साल पहले ही WWE चैंपियन बन चुके होते। लेकिन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में एक गलती उनपर बहुत भारी पड़ी। कहा जाता है कि किंग्सटन के पुश के रोके जाने में ऑर्टन का ही हाथ था।
ऐसा प्रतीत होने लगा था कि TLC 2009 पीपीवी में द वाइपर, किंग्सटन को ताकतवर दिखाने वाले हैं। लेकिन उस मैच में ऑर्टन विजयी साबित हुए और उसके बाद अफ्रीकी देश घाना से आने वाले किंग्सटन को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 10 साल से भी ज्यादा का इंतज़ार करना पड़ा था।
Edited by Aakanksha