WWE में अपने करियर के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) काफी नाम कमा चुके हैं और वर्तमान समय में भी वो WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर को WWE इतिहास के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। हालांकि, जब वो हथियार का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो वो पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।
WWE में कई ऐसे पल देखने को मिल चुके हैं जब ब्रॉक लैसनर ने एरीना में मौजूद चीजों का हथियार के रूप में इस्तेमाल करके अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब ब्रॉक लैसनर ने हथियार का इस्तेमाल करके अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल कर दिया था।
5- ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 34 में रोमन रेंस का बुरा हाल किया था
WrestleMania 34 में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। इस मैच के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला था जब लैसनर ने अनाउंसर टेबल का हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था।
बता दें, लैसनर ने रोमन को अनाउंसर टेबल पर F5 दे दिया था और इस वजह से टेबल टूट गया था। वहीं, रोमन यह मूव दिए जाने की वजह से रिंगसाइड पर ही धराशाई हो गए थे। इसके बाद लैसनर, रोमन रेंस को हराकर यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
4- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर का खतरनाक रूप देखने को मिला था
जुलाई 2015 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस ने जे & जे सिक्योरिटी को महंगी कार गिफ्ट की थी। हालांकि, इसी सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर ने आकर उस कार को तोड़ना शुरू कर दिया था। इसके बाद जे & जे सिक्योरिटी उन्हें गिफ्ट में मिली कार को बचाने के लिए लैसनर के पास गए।
हालांकि, वो दोनों लैसनर के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए थे। यही नहीं, लैसनर ने जे & जे सिक्योरिटी के जोए मर्करी को कार पर सुपलेक्स दे दिया था। इस वजह से कार का शीशा टूट गया और जोए मर्करी की हालत खराब हो गई थी।
3- WWE Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर ने ट्रिपल एच का बुरा हाल किया था
WWE Extreme Rules 2013 में ब्रॉक लैसनर ने ट्रिपल एच का स्टील केज मैच में सामना किया था। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और इस मैच में एक वक्त लैसनर ने ट्रिपल एच के हथियार का उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किया था।
बता दें, ट्रिपल एच अक्सर अपने मैचों के दौरान स्लेजहैमर का इस्तेमाल किया करते हैं। हालांकि, इस मैच के दौरान लैसनर ने स्लेजहैमर के जरिए ट्रिपल एच पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था और अंत में, लैसनर, ट्रिपल एच को हराने में भी कामयाब रहे थे।
2- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर के हाथ को चोट पहुंचाई थी
WWE में द अंडरटेकर के खिलाफ ब्रॉक लैसनर कई बार फ्यूड कर चुके हैं। एक ऐसे ही फ्यूड के दौरान बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। बता दें, 3 अक्टूबर 2002 को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान द अंडरटेकर vs मैट हार्डी का नो फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच देखने को मिला था।
इस मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने दखल देते हुए मैट हार्डी को जीत दिलाई थी। यही नहीं, लैसनर ने प्रोपेन टैंक से द अंडरटेकर पर हमला करते हुए उनके हाथ को काफी चोट पहुंचाई थी। इस हमले के बाद द अंडरटेकर का बुरा हाल हो गया था।
1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस का बुरा हाल किया था
3 जून को WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर का दखल देखने को मिला था। लैसनर की वजह से रॉलिंस का ध्यान भटका होने का फायदा उठाकर कॉर्बिन ने उन्हें एंड ऑफ डेज देकर धराशाई कर दिया था।
इसके बाद लैसनर ने रिंग में आकर रॉलिंस का बुरा हाल कर दिया था और लैसनर ने रॉलिंस की स्टील चेयर से खूब पिटाई कर दी थी। इस दौरान लैसनर के पास अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का शानदार मौका था लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से इनकार कर दिया था।