3- WWE Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर ने ट्रिपल एच का बुरा हाल किया था
WWE Extreme Rules 2013 में ब्रॉक लैसनर ने ट्रिपल एच का स्टील केज मैच में सामना किया था। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और इस मैच में एक वक्त लैसनर ने ट्रिपल एच के हथियार का उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किया था।
बता दें, ट्रिपल एच अक्सर अपने मैचों के दौरान स्लेजहैमर का इस्तेमाल किया करते हैं। हालांकि, इस मैच के दौरान लैसनर ने स्लेजहैमर के जरिए ट्रिपल एच पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था और अंत में, लैसनर, ट्रिपल एच को हराने में भी कामयाब रहे थे।
Edited by Subham Pal