2- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर के हाथ को चोट पहुंचाई थी
WWE में द अंडरटेकर के खिलाफ ब्रॉक लैसनर कई बार फ्यूड कर चुके हैं। एक ऐसे ही फ्यूड के दौरान बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। बता दें, 3 अक्टूबर 2002 को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान द अंडरटेकर vs मैट हार्डी का नो फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच देखने को मिला था।
इस मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने दखल देते हुए मैट हार्डी को जीत दिलाई थी। यही नहीं, लैसनर ने प्रोपेन टैंक से द अंडरटेकर पर हमला करते हुए उनके हाथ को काफी चोट पहुंचाई थी। इस हमले के बाद द अंडरटेकर का बुरा हाल हो गया था।
Edited by Subham Pal