1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस का बुरा हाल किया था
3 जून को WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर का दखल देखने को मिला था। लैसनर की वजह से रॉलिंस का ध्यान भटका होने का फायदा उठाकर कॉर्बिन ने उन्हें एंड ऑफ डेज देकर धराशाई कर दिया था।
इसके बाद लैसनर ने रिंग में आकर रॉलिंस का बुरा हाल कर दिया था और लैसनर ने रॉलिंस की स्टील चेयर से खूब पिटाई कर दी थी। इस दौरान लैसनर के पास अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का शानदार मौका था लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से इनकार कर दिया था।
Edited by Subham Pal