WWE ने हाल ही में सुपरस्टार्स का ड्राफ्ट किया जिसमें कई सारे रेसलर्स का ब्रांड बदल गया। इसी लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला ब्रांड चेंज दिग्गज ऐज (Edge) का हुआ। दरअसल, ऐज WWE SmackDown का हिस्सा थे लेकिन ड्राफ्ट के दौरान उनको ब्लू ब्रांड से WWE RAW में भेज दिया गया है। हालांकि उनकी स्टोरीलाइन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ चल रही थी लेकिन फिर उनको रेड ब्रांड में भेज WWE ने फैंस को चौंका दिया।WWE@WWE#WWERaw drafts @EdgeRatedR!#WWEDraft06:14 AM · Oct 2, 20212448573#WWERaw drafts @EdgeRatedR!#WWEDraft https://t.co/c9ibuhNcxoअब ऐज के पास RAW में एक से बढ़कर एक रेसलर्स हैं जो ऐज को रिंग में कड़ी चुनौती दे सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं उन पांच रेसलर्स के बारे में जो ऐज के खिलाफ RAW में लड़ सकते हैं।5- WWE रेसलर कीथ 'बीयरकैट' ली Vs ऐजकीथ ली ने WWE में एक बार फिर से शानदार किरदार के साथ वापसी की है। कीथ ली के किरदार को देखते हुए लग रहा है कि WWE ने अब पूरा मन बना लिया है कि वो ली को बड़ा पुश देने वाला है। वहीं ऐज के खिलाफ कीथ ली का मैच फैंस को भी पसंद आ सकता है क्योंकि ऐज दिग्गज है जबकि कीथ ली का करियर NXT के बाद मेन रोस्टर में बन रहा है। कीथ ली का मैच ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रेसलर्स के साथ हो चुका है और ऐज के लिए कीथ ली अच्छा ऑप्शन है। कीथ ली को अगर WWE ऐज के खिलाफ मैच देता है तो उससे उनका चैंपियनशिप का रास्ता भी खुल सकता है। अब देखना होगा कि क्या फैंस को दो शानदार रेसलर्स का धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा या नहीं।WWE@WWERound 4 #WWEDraft Picks:🔵 @NaomiWWE 🔴 @reymysterio & @DomMysterio35 🔵 @JEFFHARDYBRAND 🔴 @austintheory1 #SmackDown #WWERaw3:30 PM · Oct 4, 202164375Round 4 #WWEDraft Picks:🔵 @NaomiWWE 🔴 @reymysterio & @DomMysterio35 🔵 @JEFFHARDYBRAND 🔴 @austintheory1 #SmackDown #WWERaw https://t.co/6TccfakpsV