WWE पिछले एक साल से काफी सारे रेसलर्स और ऑफिशियल्स को बाहर का रास्ता दिखा चुका है। इस लिस्ट में WWE के पूर्व चैंपियन भी है, जैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रे वायट (Bray Wyatt)। पिछले साल कोविड के कारण कंपनी ने पैसों की तंगी का हवाला देते हुए कई अच्छे और मिड कार्ड सुपरस्टार को बाहर निकाला। इसमें से कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने AEW का हाथ थाम लिया है। यहां हम आपको उन 5 रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं उन रेसलर्स के बारे में जिनकी वापसी हो सकती है।5 कार्लिटो WWE में फुल टाइम वापसी कर सकते हैंcobain @wrestlingcobainngl i really wish WWE would have kept Carlito around a little longer, would of been cool to see him more man especially with a crowd 😞06:10 AM · Oct 15, 202117ngl i really wish WWE would have kept Carlito around a little longer, would of been cool to see him more man especially with a crowd 😞 https://t.co/i70gp07U6jWWE में कार्लिटो ने अपना नाम तब बनाया था जब रूथलैस एग्रेशन ऐरा की शुरूआत हुई थी। कार्लिटो के किरदार को WWE ने लगातार पुश दिया जिसके कारण फैंस ने भी उन्हें पसंद किया। साल 2004 से 2010 तक कार्लिटो ने कैरेबियन कूल का गिमिक अपनाया था जिसके बाद साल 2010 में उन्हें निकाल दिया गया था। अपने करियर में कार्लिटो ने यूएस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। साल 2021 की Royal Rumble में उन्होंने दस्तक दी थी। कार्लिटो ने WWE के साथ काम करने की दिलचस्पी दिखाई थी और फैंस भी उन्हें देखना चाहते हैं। इसी वजह से WWE शायद उन्हें शामिल करके मौजूदा रोस्टर को मजबूत कर सकता। 4- जेम्स स्ट्रॉम की वापसी हो सकती हैWrestling Observer@WONF4WJames Storm says pandemic derailed post-WrestleMania WWE debut dlvr.it/RhXz1r04:16 AM · Sep 29, 2020386James Storm says pandemic derailed post-WrestleMania WWE debut dlvr.it/RhXz1r https://t.co/mLedgRsB5iकोविड से पहले जेम्स स्ट्रॉम WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू करने के लिए तैयार थे और WWE WrestleMania 36 में उनके लिए कहानी तैयार की जा रही थी। स्ट्रॉम ने साल 2015 NXT ट्रायआउट्स में अच्छा काम किया लेकिन कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट को साइन नहीं किया। लेकिन अब जेम्स की एंट्री WWE में हो सकती है क्योंकि उनके पार्टनर रॉबर्ट रूड कंपनी का हिस्सा है और वो उनके साथ काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। एक दो इंटरव्यू में स्ट्रॉम साफ कर चुके हैं कि साल 2020 में सब कुछ हो चुका था लेकिन अंतिम पलों में कोविड ने काम खराब कर दिया। उम्मीद करते हैं कि 44 साल के इस रेसलर का जल्द किसी ब्रांड में डेब्यू हो जाए।